स्कूली बसों के जांचने के निर्देश, स्कूल संचालकों के साथ होगी बैठक

अगले महीने से स्कूल खुल जाएंगे। राज्य सरकार ने अभी से स्कूली वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं। राज्य सरकार की ओर से निर्देश दिया गया है कि स्कूल खुलने से पहले सभी वाहनों की फिटनेस व दस्तावेज चेक कर दिए जाएं। इसमें किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। इस बारे में स्कूल संचालकों के साथ भी बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि स्कूल बस से संबंधित नियमों से उन्हें भी अवगत करा दिया जाए।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्कूली वाहनों की फिटनेस की भी निगरानी के निर्देश दिए थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि सभी स्कूल बसों की नियमित जांच हो और उनकी तकनीकी स्थिति पर पूरा ध्यान दिया जाए। उसके बाद विभाग की ओर से सभी जिला अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि निर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर बसों का चालान कर उन्हें जब्त किया जाए। इसके साथ ही स्कूल खुलते ही बसों की नियमित जांच भी की जाए। इसके साथ ही उन वाहनों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए गए हैं, जो वाहन स्कूली बच्चों को लेकर जाते हैं, मगर स्कूलों से अटैच नहीं होते।