विश्व प्लास्टिक बैग मुक्ति दिवस पर किया जागरूक

विश्व प्लास्टिक बैग मुक्ति दिवस पर किया जागरूक

विश्व प्लास्टिक बैग मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मनीमाजरा के वेंडर जोन (मॉडर्न हाउसिंग कांप्लेक्स) में संपन्न हुआ। इसमें दुकानदारों और लोगों को बताया गया कि गैर-मान्यता प्राप्त पाॅलीथीन बैग का प्रयोग प्रतिबंधित है। केवल लाइसेंस प्राप्त पाॅलीथीन बैग या कपड़े से बने थैलों का उपयोग किया जाए, जिससे पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। इस जन-जागरूकता कार्यक्रम में नगर निगम से संबंधित अनेक अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित हुए, जिनमें प्रमुख रूप से स्वास्थ्य पर्यवेक्षक महेंद्र पाठक, मुख्य निरीक्षक हरप्रीत सिंह, निरीक्षक दविंदर रोहिल्ला, मनीमाजरा से वॉलिंटियर्स डॉ. मोनिका अग्रवाल, डॉ. अजय कुमार, मनीष कुमार, स्नेह दास, तमन्ना कथूरिया, एमओएच विंग से रविंद्र कुमार, संजय, राहुल, नरेश, प्रदीप वेंडर जोन के दुकानदारों ने भी सक्रिय भागीदारी रही।