हरियाणवियों को विदेश में नौकरी: चार देशों में एग्रो फैक्टरी और वेयर हाउस में कर सकेंगे काम, 11 तक करें आवेदन

हरियाणवियों को विदेश में नौकरी: चार देशों में एग्रो फैक्टरी और वेयर हाउस में कर सकेंगे काम, 11 तक करें आवेदन

हरियाणावियों को विदेश में नौकरी का मौका मिल रहा है। चार देशों में हरियाणा के इच्छुक युवा एग्रो फैक्टरी और वेयर हाउस में सकेंगे काम कर सकेंगे। चाहवान 11 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पोर्टल खोल दिया गया है। हरियाणा के युवाओं को एक बार फिर विदेश में नौकरी का मौका मिलने जा रहा है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के माध्यम से स्लोवाकिया, रूस, नार्वे और जर्मनी में युवा नौकरी पा सकेंगे। एचकेआरएन ने इसके लिए पोर्टल खोल दिया है। युवा 11 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। संबंधित देशों में युवाओं को एग्रो फैक्टरी और वेयर हाउस में काम करने का मौका मिलेगा।स्लोवाकिया की एग्रो फैक्टरी में कार्य करने के लिए कुल 25 पद हैं। 21 से 40 वर्ष आयु वाले युवा पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। ”शुरू में दो वर्ष के लिए नौकरी मिलेगी। बाद में इस अवधि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। 12वीं पास युवा इन पदों पर नाैकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। ईसीएनआर (इमिग्रेशन चेक नॉट रिक्वायर्ड) पासपोर्ट की अनिवार्यता है और नौकरी मिलने की स्थिति में युवाओं को प्रति माह 1.10 लाख से 1.30 लाख रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इसी तरह से रूस में वेयर हाउस में 50 हेल्पर पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यहां काम करने के लिए कम से कम छह माह का अनुभव होना चाहिए। रूस में नाैकरी मिलने पर प्रति माह करीब 65000 हजार रुपये का वेतनमान मिलेगा। इन पदों पर आवेदन के लिए लाॅजिस्टिक वेयर हाउस के क्षेत्र में अनुभव जरूरी है। ओवरटाइम और प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी।

नार्वे में 25 और जर्मनी में 50 पदों पर मौका
नार्वे की बात करें तो यहां वेयर हाउस में हेल्पर के 25 पद हैं। एक वर्ष के अनुभव वाले ही आवेदन कर सकते हैं। 12वीं पास अभ्यर्थियों को नौकरी मिलने की स्थिति में 2.90 लाख से 3.02 लाख रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। इन पदों के लिए 21 से 40 वर्ष की आयु सीमा होनी चाहिए और पुरुष ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह से जर्मनी में वेयर हाउस में 50 पद हैं। 21 से 40 आयु तक के पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए सबसे बड़ी शर्त यही है कि दो वर्ष का लॉजिस्टिक क्षेत्र में अनुभव हो। इसके अलावा जर्मनी में नौकरी मिलने पर ओवरटाइम मिलेगा, इसके अतिरिक्त वहां जर्मनी भाषा सीखने का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। चारों देशों में नौकरी मिलने पर कार्य की अवधि के दौरान भोजन, ट्रांसपोर्ट और ड्रेस की सुविधाएं भी मिलेगी।