अंजान नंबर से फोन आए तो उठाएं नहीं, कोई पैसे की मांग करे तो डरे नहीं, सूचना दें

 अंजान नंबर से फोन आए तो उठाएं नहीं, कोई पैसे की मांग करे तो डरे नहीं, सूचना दें

पुलिस अंकल…मेरे फोन पर कई बार इंटरनेशनल वीडियो कॉल आती है… मैं क्या करूं। इसका जवाब देते हुए साइबर थाना में तैनात एसआई जगजीत सिंह ने कहा कि कभी भी किसी अनजान नंबर पर किए गए फोन को न उठाएं। अगर कोई वीडियाे कॉल कर पैसे की मांग करते तो डरे नहीं तुरंत पुलिस को सूचना दें। इससे ठगी से बचा जा सकता है।  शनिवार को सेक्टर-20 साइबर थाना में दोस्त पुलिस कार्यक्रम का आयोजन के दौरान छात्राओं को साइबर क्राइम सहित अन्य अपराधों के बारे में जागरूक किया गया। प्रणाम इंडिया फाउंडेशन के अंतर्गत आने वाले छात्राओं ने कार्यक्रम में उत्साह के साथ भाग लिया। फाउंडेशन की चेयरपर्सन शालू गुप्ता के साथ आए बच्चों ने साइबर थाना में होने वाली पुलिस की कार्रवाई बड़े गौर से देखा। इस मौके पर साइबर थाना गए बच्चों को आईओ रूम, साइबर थाने मेंं चोरोंं को पकड़ने के लिए काम करने की एक्टिविटी सहित तमाम चीजें बताई गई। बच्चों ने पुलिस की कार्रवाई की प्रणाली देखकर खुशी जताई।

अनजान लिंक पर नहीं करें क्लिक…पुलिस ने किया जागरूक
इस मौके पर पुलिस ने कहा कि अनजान लिंक पर कभी क्लिक नहीं करें। साइबर ठग फोन को हैक कर लोगों के पैसे निकाल रहे हैं। जागरूक होकर इससे बचा सकता है। इस मौके पर साइबर थाना में तैनात एएसआई विक्रमजीत सिंह, कांस्टेबल अजय सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। उन्होंने कहा कि कभी भी अपना पर्सनल डिटेल सोशल मीडिया पर शेयर न करें। पर्सनल फोटो भी कहीं पर नहीं भेजना चाहिए। अगर कोई आप पर किसी भी प्रकार से दबाव बनाए तो सूचना तुरंत पुलिस दें। साइबर थाना की कार्यप्रणाली देखकर छात्राएं काफी खुश नजर आईं।

बॉक्स —
आसपड़ोस के लोगों को जागरूक करूंगी
पहली बार साइबर थाने का दौरा किया। साइबर क्राइम में बचाव के नियम का पता चला। जरूरी जानकारी के बारे में आसपड़ोस के लोगों को भी जागरूक करूंगी। यह जानकारी साइबर फ्राॅड को रोकने के लिए महत्वपूर्ण है। -हिया गुप्ता
खाते की जानकारी किसी को नहीं देंगे
साइबर थाने की कार्यप्रणाली को जानने और सीखने का मौका मिला। घर में लोगों को बताऊंगी कि कभी भी पर्सनल फोन या खाते की जानकारी किसी को नहीं दें। इससे साइबर ठगी से बचाव होगा। -काव्या गर्ग
अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करेंगे
अनजान लिंक पर कभी भी क्लिक नहीं करेंगे। इससे ठगी हो सकती है। किसी के अधिक पैसे कमाने के लालच दिए जाने पर किसी भी प्रकार की डिटेल शेयर नहीं करेंगे। – लविश
1930 नंबर के बारे मेंं अहम जानकारी मिली
साइबर ठगी से बचाव के लिए 1930 नंबर पर फोन करना बहुत जरूरी है। इस नंबर पर फोन करने से साइबर ठगी की शिकायत दर्ज होती है। अगर समय रहते इसकी शिकायत की गई तो लोगों को इससे बचाव होगा। -भावनी
साइबर थाने में आने से बढ़ा आत्मविश्वास
साइबर थाने में आने से बचाव के लिए आत्मविश्वास बढ़ा है। कई अहम जानकारी मिली है। इस बारे में परिवार सहित पड़ोसियोंं को जागरूक करूंगी।