चंडीगढ़ निगम का वित्तीय संकट होगा दूर: मनीमाजरा में पांच प्लाट बेचकर 794 करोड़ रुपये कमाएगा, रेट लिस्ट फाइनल

चंडीगढ़ निगम का वित्तीय संकट होगा दूर: मनीमाजरा में पांच प्लाट बेचकर 794 करोड़ रुपये कमाएगा, रेट लिस्ट फाइनल

पांच में पहले तीन प्लाट 106049 वर्ग फीट के होंगे। इसके अलावा प्लाट नंबर चार की जमीन 183518.64 वर्ग फीट और प्लाट नंबर पांच 169026.76 वर्ग फीट है। यहां पर जमीन का कलेक्टर रेट 11850 रुपये लगाया गया है। इस हिसाब से जमीनों का मार्केट वैल्यू 794 करोड़ 77 लाख 37 हजार 646 रुपये निकल रहा है।

मनीमाजरा पॉकेट नंबर 6 में पांच प्लाट बेचने से चंडीगढ़ नगर निगम को 794 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा। वित्तीय संकट को दूर करने के लिए नगर निगम ने मनीमाजरा में पांच प्लाट पर ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट तैयार करने का फैसला किया था। सदन में यह प्रस्ताव पास कर दिया गया था। हालांकि जमीन का रेट और क्षेत्रफल उस समय नहीं निकला था। उस समय सदन के दौरान अधिकारियों का कहना था कि इससे करीब 400 करोड़ रुपये की आय होने की संभावना है, हालांकि अब यह राशि करीब दोगुना हो गई है। इसके अलावा हजारों लोगों का चंडीगढ़ के अंदर आशियाना लेने का सपना भी पूरा हो जाएगा।

नगर निगम ने इन जमीनों की पूरी रुपरेखा तैयार की ली है। कुल पांच प्लाट बेचे जाएंगे। पांच में पहले तीन प्लाट 106049 वर्ग फीट के होंगे। इसके अलावा प्लाट नंबर चार की जमीन 183518.64 वर्ग फीट और प्लाट नंबर पांच 169026.76 वर्ग फीट है। यहां पर जमीन का कलेक्टर रेट 11850 रुपये लगाया गया है। इस हिसाब से जमीनों का मार्केट वैल्यू 794 करोड़ 77 लाख 37 हजार 646 रुपये निकल रहा है।

मल्टी स्टोरी ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट

निगम यह जमीन पांच मंजिला मल्टी स्टोरी ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए बेचेगा। अगर यह जमीन बिक जाती है तो सैकड़ों की संख्या में फ्लैट तैयार हो सकेंगे। इसके अलावा निगम का वित्तीय घाटा पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा और नगर निगम कई काम जो बजट की वजह से पूरे नहीं हो पा रहे है वह सुचारू रुप से चलने लगेंगे। अभी तो भुगतान न होने की वजह से कई ठेकेदारो ने मौजूदा चालू काम भी बंद कर रखा है। 150 से ज्यादा ठेकेदारों का करीब 35 करोड़ रुपये का भुगतान फंसा हुआ है।

सदन में रखी जाएगी पूरी रिपोर्ट

30 जून को नगर निगम सदन की बैठक में इस जमीन को बेचने से लेकर पूरा प्रस्ताव रखा जाएगा। प्रस्ताव पास होने के बाद प्रशासक के कहां इसे अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद इसको बेचने के लिए टेंडर अपलोड किया जाएगा। हालांकि जानकारों की नजर में इसको बेचना तोथा कठिन होगा। 

मनीमाजरा चंडीगढ़ का पुराना इलाका है। यह विकसित चंडीगढ़ के हिस्से से अलग है। उस हिसाब से यह जमीन काफी महंगी है। अगर थोड़ा उससे आउट पंचकुला और मोहाली की तरफ जाते हैं तो निजी बिल्डरों को ग्रुप हाउसिंग के लिए इससे सस्ती जमीन मिल जाती है। ऐसे में इसको बेचना भी करना निगम के लिए इतना आसान नहीं होगा।

मनीमाजरा में जमीन बेचने का फाइनल ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। नगर निगम सदन की बैठक में इसको रखा जाएगा। जमीन के बिकने से वित्तीय संकट समाप्त हो जाएगा। – हरप्रीत कौर बबला, मेयर चंडीगढ़

किस जमीन से कितना पैसा आएगा

पॉकेट नंबर            कितना पैसा आएगा
1            125 करोड़ 66 लाख 91 हजार 552 रुपये
2            125 करोड़ 66 लाख 91 हजार 552 रुपये
3            125 करोड़ 66 लाख 91 हजार 552 रुपये
4            217 करोड़ 46 लाख 95 हजार 884 रुपये
5            200 करोड़ 29 लाख 67 हजार 106 रुपये
कुल राशि – 794 करोड़ 77 लाख 37 हजार 646 रुपये