सीएच01-सीजेड सीरीज के फैंसी नंबरों की नीलामी करेगा आरएलए, आज से पंजीकरण

3 जुलाई शाम पांच बजे तक कर सकेंगे पंजीकरण, 6 जुलाई को लगेगी नंबरों के लिए आखिरी बोली I अपने वाहन के लिए यदि आप फैंसी नंबर की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। चंडीगढ़ रजिस्टरिंग व लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) सीएच01-सीजेड के बाकी फैंसी नंबरों की नीलामी करने जा रहा है। नीलामी में हिस्सा लेने के लिए लोगों को पहले पंजीकरण कराना होगा, जो शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा।
इच्छुक लोग 27 जून से 3 जुलाई शाम पांच बजे तक पंजीकरण करा सकेंगे। 4 जुलाई से वाहन चालक अपने पसंदीदा नंबर के लिए बोली लगा सकेंगे और 6 जुलाई शाम 5 बजे तक आखिरी बोली लगाई जा सकेगी। इस नीलामी में पुरानी सीरीज के नंबरों को भी रखा जाएगा। इसमें सीएच01-सीवाई, सीएच01-सीएक्स, सीएच01-सीडब्ल्यू, सीएच01-सीवी व अन्य कई सीरीज के नंबर भी शामिल किए हैं। इन नंबरों की विस्तृत जानकारी www.chdtransport.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। अन्य किसी तरह की जानकारी के लिए 0172-2700341 पर या आरएलए दफ्तर में संपर्क किया जा सकता है। आरएलए की ओर से साफ किया है कि इस नीलामी में वही हिस्सा ले सकता है, जिसने वाहन चंडीगढ़ के पते पर खरीदे हों। पंचकूला, मोहाली या अन्य जगह से वाहन खरीदने वाले हिस्सा नहीं ले सकते हैं। इसमें नंबरों की कैटेगरी के हिसाब से आरक्षित मूल्य तय किया गया है। इच्छुक वाहन मालिकों को चंडीगढ़ परिवहन विभाग की वेबसाइट या नेशनल ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट पर विजिट करके पंजीकरण कराना होगा। जिस नंबर के लिए, जिसने सबसे ज्यादा बोली लगाई होगी, नंबर उसे बेच दिया जाएगा।