हरियाणा में सीईटी के लिए जाति प्रमाण-पत्र जमा कराने का फिर मिलेगा मौका

पिछड़े व अनुसूचित जाति के जो अभ्यर्थी सरल पोर्टल तकनीकी कमियों के कारण प्रमाण-पत्र जमा नहीं कर पाए, उनको सुधार का एक और मौका दिया जाएगा।सीएम नायब सैनी ने वीरवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रेसवार्ता में इसका एलान किया। उन्होंने कहा कि जो युवा जाति प्रमाण-पत्र नहीं बनवा पाए वे भी परीक्षा दे सकेंगे। अन्य प्रक्रिया साथ-साथ पूरी कर ली जाएंगी। बता दें कि प्रमाण-पत्र जमा नहीं कराने पर इन युवाओं को जनरल कैटेगिरी में आवेदन करना पड़ा था। उसके बाद से वे प्रमाण-पत्र अपलोड करने का मौका मांग रहे हैं।
सीएम ने कहा कि सीईटी परीक्षा के लिए 13.48 लाख युवाओं ने पंजीकरण करवाया है। पिछले वर्ष यह संख्या लगभग 11 लाख थी। सरल पोर्टल के सर्वर पर अधिक लोड होने के कारण दिक्कतें आई थीं।
सीएम नायब सैनी ने चंडीगढ़ में कहा कि शराब के ठेकों की बोलियां नहीं लगने के पीछे और भी कई कारण हैं। कानून व्यवस्था को लेकर बोले कि उनकी सरकार सबको सुरक्षा प्रदान करेगी। इसके लिए पुलिस तत्परता से कार्य कर रही है और कोई कोताही नहीं बरती जा रही है।