चंडीगढ़ में बरसात: हाउसिंग बोर्ड से पंचकूला जाने वाली मुख्य सड़क धंसी, कई वाहन फंसे; सड़क बंद

सुबह-सुबह अचानक वाहन फंसने से काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ वाहन तो बहुत बुरी तरह इस सड़क के बीच में जाकर फंस गए थे, जिसको देखते हुए बाद में पंचकूला को जाने वाली इस सड़क को बंद कर दिया गया।
मनीमाजरा में हाउसिंग बोर्ड चौराहे से पंचकूला जाने वाली मुख्य सड़क शुक्रवार रात को बरसात के कारण धंस गई। इसमें वाहन फंसने लगे। दरअसल सड़क खोद कर कुछ समय पहले पाइप लाइन डाली गई थी, हालांकि खोदी गई सड़क की रिपेयर कर दी गई थी। लेकिन शुक्रवार रात को हुई बरसात के कारण वह जगह धंस गई और उसमें वाहन फंसना शुरू हो गए थे।
सुबह-सुबह अचानक वाहन फंसने से काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ वाहन तो बहुत बुरी तरह इस सड़क के बीच में जाकर फंस गए थे, जिसको देखते हुए बाद में पंचकूला को जाने वाली इस सड़क को बंद कर दिया गया। इससे लोगों को घूम कर या तो मौली जागरां की तरफ से या फिर ढिल्लों बैरियर से होते हुए पंचकूला की तरफ जाना पड़ा। फिलहाल सड़क की रिपेयर का काम किया जा रहा है।
नयागांव में नगर परिषद ऑफिस के सामने धंसी एसटीपी की पाइपलाइन
नयागांव एरिया में शनिवार को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने इलाके में हो रहे विकास को लेकर अपना दौरा करना था। विकास को लेकर हो रहे दौरे से पहले ही नगर परिषद ऑफिस के सामने वाली नाडा रोड पर जगह-जगह से एसटीपी की पाइपलाइन धंस गई है। कई महीनों से इस रोड पर एसटीपी पाइपलाइन डालने का काम चल रहा है।
एसटीपी की पाइपलाइन धंसने की वजह से कई जगह रोड पर लोगों के वाहन फंसे दिखाई दिए। अमर उजाला ने यह मुद्दा बार-बार उठाया लेकिन प्रशासन की नींद नहीं खुली। गनीमत रही कि अभी तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ इससे पहले पिछले महीने सरिया मोड पर एसटीपी की पाइपलाइन की खुदाई के दौरान एक तीन मंजिला बिल्डिंग टेढ़ी हो गई थी उस समय भी बड़ा हादसा होते-होते टला।