पंजाब यूनिवर्सिटी के सीडीओई में डुअल डिग्री का मौका, 17 जुलाई से शुरू होंगे दाखिले

पंजाब यूनिवर्सिटी के सीडीओई में डुअल डिग्री का मौका, 17 जुलाई से शुरू होंगे दाखिले

पंजाब यूनिवर्सिटी का सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) ने सत्र 2025-26 के लिए डुअल डिग्री प्रोग्राम की घोषणा की है। यूजीसी की डुअल डिग्री गाइडलाइंस के तहत छात्र इसका लाभ ले सकेंगे। इसमें छात्र एक साथ दो शैक्षणिक कार्यक्रमों में दाखिला ले सकेंगे।इनमें एक रेगुलर और एक डिस्टेंस मोड या दोनों डिग्री डिस्टेंस मोड में की जा सकती हैं। इसके साथ ही छात्र एक डिग्री और एक एडवांस डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स भी साथ-साथ कर सकेंगे। यह व्यवस्था उन छात्रों के लिए खास फायदेमंद साबित होगी जो समय की बचत के साथ-साथ करियर विकल्पों को भी दोगुना करना चाहते हैं।

सीडीओई द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम, अंडर ग्रेजुएट डिग्री, एडवांस डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की विस्तृत शृंखला ऑफर की गई है। पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर अर्थशास्त्र, शिक्षा, हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र आदि में एमए, एमकॉम और एमबीए जैसे कोर्स शामिल हैं। एमबीए कोर्स प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिलेगा, जिसकी तिथि 27 जुलाई तय की गई है।

अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में बीए, बीकॉम, बीएड के कोर्स शामिल
अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में बीए, बीकॉम, बीएड (मेरिट आधारित) और लाइब्रेरी साइंस (बीलिब) शामिल हैं। वहीं, एडवांस डिप्लोमा कोर्सों में कंप्यूटर एप्लीकेशन्स, डिजास्टर मैनेजमेंट, एजुकेशनल लीडरशिप, गाइडेंस एंड काउंसलिंग, हेल्थ एंड पब्लिक हेल्थ, मानव अधिकार, मास कम्युनिकेशन, सांख्यिकी, सोशल वर्क और फोटोग्राफी जैसे विषय शामिल हैं।
सर्टिफिकेट कोर्सों में विवेकानंद स्टडीज, वूमन स्टडीज, कॉरपोरेट सिक्योरिटी और फायर एंड डिजास्टर मैनेजमेंट जैसे कोर्स शामिल हैं। सभी कार्यक्रम यूजीसी-डीईबी से मान्यता प्राप्त हैं। इच्छुक छात्र 17 जुलाई 2025 से सीडीओई पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
एमबीए और बीएड प्रोग्राम्स के लिए अलग पोर्टल उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए छात्र https://cdoe.puchd.ac.in/ वेबसाइट देख सकते हैं।