पंजाब की जनता का ड्रग्स के खिलाफ रुख देखकर पलटे चन्नी : चीमा

पंजाब की जनता का ड्रग्स के खिलाफ रुख देखकर पलटे चन्नी : चीमा

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने नशे के मुद्दे पर विपक्षी नेताओं, खासकर कांग्रेस और भाजपा के दोहरे मापदंड की कड़ी आलोचना की है।
चीमा सोमवार को प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि कैसे ये नेता पहले शिअद के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया पर गंभीर आरोप लगाकर सियासी हमला बोलते थे, लेकिन अब जब आप सरकार उनके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर रही है, तो वे उनका बचाव कर रहे हैं। चीमा ने पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर भी आरोप लगाया और कहा कि मजीठिया मामले में वह बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं। अब जनता का ड्रग्स के खिलाफ रुख देखकर वह फिर से पलट गए हैं।

आप नेता ने कहा कि चन्नी ने एक समय मजीठिया पर ड्रग तस्करी में शामिल होने का आरोप लगाया था, लेकिन अब फिर वह अपने बयानों से मुकर गए। आज फिर से उनका एक नया बयान आ गया है। पहले विपक्षी नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते थे, लेकिन आज वे उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रताप बाजवा ने 2016 में मजीठिया और अन्य के खिलाफ कार्रवाई करने का वादा किया था, लेकिन अब वे अपने रुख से पलट गए हैं और उनका बचाव कर रहे हैं। इसी तरह चीमा ने कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा और भाजपा नेता रवनीत बिट्टू पर भी सियासी हमला बोला। उन्होंने कहा कि चाहे किसी नेता का राजनीतिक कद या पहुंच कितनी भी अधिक क्यों न हो, लेकिन नशे को लेकर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।