दिनभर रही धूप, तापमान में बढ़ोतरी

 दिनभर रही धूप, तापमान में बढ़ोतरी

शाम होते ही बादलों ने डाला डेरा, कुछ इलाकों में हुई बारिश, पारा सामान्य से हुआ ज्यादा, 36.4 डिग्री पहुंचा I शहर में बुधवार को तेज धूप के कारण तापमान सामान्य से ऊपर चला गया और अधिकतम पारा 36.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। हालांकि शाम होते-होते आसमान पर बादलों ने डेरा डाल दिया और शहर के कुछ इलाकों में बारिश भी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार वीरवार को मौसम साफ रहने के आसार हैं, लेकिन दोपहर बाद बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

शहर में कुछ दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही के बाद बुधवार को मौसम ने करवट ली और आसमान पूरी तरह से साफ हो गया। दिनभर तेज धूप खिली रही, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। चंडीगढ़ मौसम केंद्र के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। हालांकि न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार बीते करीब 36 घंटों के दौरान शहर में 17.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं, एक जून से अब तक कुल 293.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश से 77 फीसदी अधिक है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि वीरवार को भी दिनभर मौसम साफ रहेगा, लेकिन दोपहर बाद या शाम के समय बादल छाने और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है।