ढकोली में बिना बिजली के लोगों को काटनी पड़ी पूरी रात

बिजली के अघोषित कटों से पूरे जीरकपुर शहर के लोग परेशान हो रहे हैं। मंगलवार रातभर ढकोली क्षेत्र के सरस्वती एनक्लेव, गुरु नानक एनक्लेव और शालीमार एनक्लेव में बिजली बंद रहने के कारण लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ी।सरस्वती एनक्लेव में ट्रांसफार्मर से जो बड़ी केबल जाती है वह रात को करीब 9:00 बजे शॉर्ट सर्किट हो गई जिसके कारण केबल का करीब 20 मीटर लंबा हिस्सा जल गया। इस कारण बिजली सप्लाई बंद हो गई जिसे खबर लिखे जाने तक भी चालू नहीं किया जा सका।
सरस्वती एनक्लेव के निवासियों रामवीर शर्मा, दिनेश भारद्वाज, संदीप शर्मा, सतेंद्र गुप्ता आदि ने बताया कि पहले भी इस केबल में अक्सर स्पार्किंग होती रहती थी। कई बार शिकायतों के बावजूद विभाग ने समस्या समाधान करने पर ध्यान नहीं दिया। यह केबल 95 एमएम की है जबकि यहां पर 150 एमएम की केबल डाली जानी चाहिए ताकि बिजली सप्लाई सुचारू रूप से चल सके।
गुरु नानक एनक्लेव ढकोली में रात के 11:00 बजे से बिजली सप्लाई बंद
गुरु नानक एनक्लेव में भी रात को 11:00 बजे अचानक मुख्य केबल जल जाने से बिजली सप्लाई बंद हो गई थी जो कि बुधवार शाम तक चालू नहीं हो सकी थी। स्थानीय निवासियों मनीष कुमार, सुधीर कांटीवाल, विनोद शर्मा, पंकज पांडे, अमनदीप सिंह, अमित शर्मा, राजेश चौधरी आदि ने बताया कि शिकायत करने पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यहां पर केबल बदलनी पड़ेगी। लेकिन केबल को ढकोली ग्रिड से लाने के लिए बिजली विभाग के पास कोई व्यवस्था नहीं थी। किसी तरह गुरु नानक एनक्लेव के लोग अपनी गाड़ी में लेकर आए। इसके बावजूद बिजली विभाग ने अब तक उसे नहीं जुड़वाया।
शालीमार एनक्लेव ढकोली में भी रात के 11:00 बजे से बिजली सप्लाई नहीं आई। कॉलोनी के लोग बिना बिजली और पानी के परेशान हुए। बच्चे, बूढ़े और महिलाओं को ज्यादा दिक्कत झेलनी पड़ी। इस कॉलोनी में रात को 11:00 बजे एकदम ज्यादा वोल्टेज आने से आधा दर्जन से अधिक घरों के एयर कंडीशन के स्टेबलाइजर जल गए। उसी समय बिजली सप्लाई बंद हो गई। कॉलोनी निवासी महेश गुप्ता, ओमवीर सिंह, सतगुरु गुप्ता आदि ने कहा कि हमारी कॉलोनी में जो बिजली सप्लाई की केबल है उसमें बहुत से जोड़ लगे हुए हैं। इस कारण इसमें बार-बार स्पार्किंग होती रहती है। किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस केबल को बदल दिया जाए और कॉलोनी में लगे हुए ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाए।
एकदम गर्मी बढ़ने से बिजली की मांग ज्यादा बढ़ गई है और ज्यादा लोड होने के कारण ट्रांसफार्मर और केबल खराब हो रहे हैं। हमारे बहुत से मुलाजिम हड़ताल पर होने के कारण भी हम लोगों को समय पर सेवा नहीं दे पा रहे। लेकिन फिर भी कोशिश यही है कि शहर में किसी को भी बिजली की कमी से ने जूझना पड़े।-सुरेंद्र सिंह बैंस, एक्सएईएन, बिजली विभाग जीरकपुर।