मानसून की झमाझम से सात डिग्री गिरा पारा, आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट; आगे कैसा रहेगा माैसम

मौसम केंद्र के निदेशक सुरिंदर पाल ने बताया कि शहर में अगले चार-पांच दिन बारिश होगी। पिछले दिनों भी बारिश की संभावना बनती रही लेकिन बादलों ने अपना रास्ता बदल लिया था और ऊपर चले गए थे लेकिन अब स्थितियां काफी अनुकूल हैं। मानसून दस्तक दे चुका है। ऐसे में अगले चार-पांच दिन बादल खूब बरसेंगे।
चंडीगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है और इसके साथ ही मौसम ने करवट ले ली है। बुधवार को शहरवासियों ने मौसम में एक बड़ा बदलाव महसूस किया। दिनभर कभी बादल और रुक-रुक कर हुई हल्की बारिश ने ठंडक घोल दी। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार से पांच दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। कभी तेज को कभी मध्यम बारिश होगी और तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।
बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री कम रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा था। इस तरह दिन और रात के तापमान में केवल 1.9 डिग्री का अंतर रहा, जो आमतौर पर कम ही देखने को मिलता है। इसका सीधा संकेत है कि बादल छाए रहने और बारिश के चलते दिन और रात दोनों समय वातावरण में नमी और ठंडक बनी हुई है।
अब तक 69 फीसदी कम हुई बारिश
बुधवार को शहर में रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही, लेकिन बारिश इतनी कम मात्रा में हुई कि मौसम केंद्र उसे ट्रेस नहीं कर पाया। हालांकि, मंगलवार रात को 2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी। इस मानसून सीजन में 1 जून से अब तक कुल 36.1 एमएम बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश के मुकाबले 69 फीसदी कम है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि अभी मानसून को रफ्तार पकड़नी बाकी है।
ऑरेंज अलर्ट के साथ आज से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने वीरवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अनुसार आज कहीं-कहीं तेज बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। विभाग का पूर्वानुमान है कि वीरवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इसके अलावा हवा में नमी का स्तर भी बढ़ सकता है। आने वाले 4-5 दिनों में लगातार बारिश के आसार हैं। कुछ स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, खासकर उन इलाकों में जहां जलभराव की समस्या रहती है।