चंडीगढ़ निगम की बैठक में हंगामा: आप और कांग्रेस ने सदन में पास एजेंडे के मिनट्स बदलने का लगाया आरोप

चंडीगढ़ निगम की बैठक में हंगामा: आप और कांग्रेस ने सदन में पास एजेंडे के मिनट्स बदलने का लगाया आरोप

सदन की शुरुआत में ही डिप्टी मेयर तरुणा मेहता और प्रेमलता ने आरोप लगाया कि मिनट्स में बदलाव किया गया । जिस एजेंडे को पास किया गया उसको मिनट्स में रिजैक्ट दिखा दिया गया है।चंडीगढ़ नगर निगम सदन की बैठक शुरू हो गई है। नगर निगम सदन की बैठक की शुरुआत में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों ने सदन में पास एजेंडे को मिनट्स में बदलने का आरोप लगाया है। सदन की शुरुआत में ही डिप्टी मेयर तरुणा मेहता और प्रेमलता ने आरोप लगाया कि मिनट्स में बदलाव किया गया । जिस एजेंडे को पास किया गया उसको मिनट्स में रिजैक्ट दिखा दिया गया है।पार्षद प्रेमलता ने कहा कि वार्ड में कोई इंजीनियर नहीं जाता। आखिरी बार कौन इंजीनियर गया था।