सोने-चांदी के भाव गिरे: 10 दिन में 3600 रुपये तोला कम हुआ सोने का दाम, चांदी में आई इतनी गिरावट

सोने-चांदी के भाव गिरे: 10 दिन में 3600 रुपये तोला कम हुआ सोने का दाम, चांदी में आई इतनी गिरावट

सोने-चांदी के भाव गिरे: 10 दिन में 3600 रुपये तोला कम हुआ सोने का दाम, चांदी में भी तीन हजार की गिरावटसोने और चांदी के भाव एक बार फिर कम हुए हैं। पिछले 10 दिन में सोना 3600 और चांदी 3000 रुपये तक सस्ती हुई है। 19 जून को जहां सोने का भाव करीब 1 लाख 2 हजार रुपये तोला (10 ग्राम) था, वह अब 98400 रुपये पर आ गया है। उम्मीद जताई जा रही थी कि दुनिया में चल रहे युद्ध की वजह से रेट बढ़ेगा, हालांकि कुछ दिनों से इसमें कमी आई है। रविवार को शहर में 24 कैरेट सोने का भाव 98 हजार 400 रुपये प्रति तोला रहा। चांदी भी 7 दिन के अंदर 1.12 लाख रुपये किलो से 1.09 हजार रुपये तक आ गई। पिछले काफी समय से सोने के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है। हालांकि देखा जाए तो सोना महंगा होता जा रहा है।

साल अंत तक एक लाख के पार होगा सोने का दाम 

साल के अंत तक सोना करीब 1 लाख 10 हजार रुपये प्रति तोला तक जा सकता है। साल के शुरू में 10 ग्राम सोने की ज्वेलरी खरीदने के लिए करीब 80 हजार रुपये खर्च करने पड़ते थे, अब उसके लिए करीब 1 लाख रुपये तक का खर्च आता है। ऐसे में 10 ग्राम सोने की खरीदारी के लिए लोगों को अपना 20 फीसदी तक बजट बढ़ाना पड़ रहा है।

1 जनवरी से अब तक इस साल सोना करीब 18600 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से महंगा हुआ है। बीच में यह रेट 1 लाख 2 हजार रुपये तक पहुंच गया था। 1 जनवरी 2025 को सोने का भाव करीब 80 हजार रुपये प्रति तोला था। अब वह 98 हजार 400 रुपये हो गया है। सुंदर ज्वेलर्स के मालिक महेंद्र खुराना का कहना है कि आने वाले दिनों में सोना और चांदी अभी दोनों महंगे होंगे। चांदी का भाव दिसंबर तक करीब 1 लाख 25 हजार रुपये किलो तक जा सकता है।

1.25 लाख रुपये तक जाएगी चांदी

इंडियन बुलियन एसोसिएशन के सदस्य राहुल गुप्ता का कहना है कि इस साल के अंत तक सोने का भाव करीब 1.10 लाख रुपये से ज्यादा भी जा सकता है। इसके अलावा चांदी करीब 1.25 लाख रुपये तक जाएगी।